कोरोना से मुकाबला

 

कोरोना से मुकाबला करने को भारत और ब्रिटेन के बीच नया समझौता हुआ

कोरोना से मुकाबला करने को भारत और ब्रिटेन के बीच नया समझौता हुआ

एजेंसी,लंदन

Shankar Pandit

Thu, 29 Oct 2020 06:45 AM

भारत ने कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन के साथ एक नया समझौता किया है। 10वें भारत-ब्रिटेन इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल डायलॉग के हिस्से के रूप में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया। संयुक्त वित्त पोषण के साथ भारत व ब्रिटेन के बीच करार हुआ। इसके जरिए कोविड-19 की गंभीरता को समझने पर केंद्रित सहयोगात्मक अनुसंधान को मदद मिलेगी।

 

 

भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में यूके रिसर्च एंड इनोवेशन (यूकेआरआई) और जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने कहा कोरोना से मुकाबला कि उनके सहयोगी अनुसंधान, उन अनुसंधान परियोजनाओं का समर्थन करेंगे, जो दोनों अलग-अलग देशों में संबंधित जातीय समूहों के अध्ययन के माध्यम से महामारी को समझने की कोशिश कर रहे हैं।

 

इसके जरिए अनुसंधान के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग मिलेगा। जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव डॉ. रेणु स्वप्न ने कहा, यह संयुक्त कार्यक्रम भारत-ब्रिटेन अनुसंधान सहयोग की मजबूत नींव पर आधारित है।

प्रो कबड्डी लीग 8: दिल्ली और यूपी के बीच मुकाबला पोस्टपोन हुआ

एक टीम में कोरोना के मामले आने के बाद मैच को पोस्टपोन करना पड़ा।

प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में लगातार दमदार मैचों का सिलसिला जारी है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार सभी मैचों का आयोजन बैंगलोर में एक ही जगह पर कराया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर काफी एहतियात भी बरता जा रहा है। इसी के कारण सभी खिलाड़ी लगातार बायो-बबल में हैं।

 

 

 

हालांकि, इसके बावजूद कोरोना वायरस ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के कैंप में भी अपनी दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस की वजह से रविवार को दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया। एक टीम जरुरी सभी सात प्लेयर्स को मैट पर नहीं उतार पाई जिसके कारण इस मुकाबले को पोस्टपोन करना पड़ा।

 

सूत्रों के मुताबिक टीम में कुछ प्लेयर्स का आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया। सोर्स ने बताया, “पॉजिटिव कोरोना वायरस केस की वजह से एक टीम अपने प्लेयर्स को मैट पर उतारने में असमर्थ रही। इसीलिए एहतियात के तौर पर ऑर्गेनाइजर्स ने मैच को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। अब उन प्लेयर्स को आइसोलेट कर दिया जाएगा और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही टीम में शामिल किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: पीकेएल में कोरोना विस्फोट, तीन टीमों के 15 से ज्यादा खिलाड़ी हुए संक्रमित

 

कोरोना की वजह से इससे पहले भी पोस्टपोन हो चुके हैं मैच

ये पहली बार नहीं है जब कोरोना वायरस की वजह से प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में कोई मैच पोस्टपोन हुआ है। इससे पहले भी गुजरात जायंट्स, पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के मुकाबले कोरोना वायरस की वजह से टाले जा चुके हैं। इससे पहले 15 से ज्यादा कोरोना के मामले पीकेएल में सामने आ चुके हैं।

Comments